शुक्रवार 20 सितंबर 2019 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉरपोरेट टैक्स 10% तक घटाने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद शेयर मार्केट आसमान छूने लगे. टैक्स छूट के अगले कारोबारी दिन यानी 23 सितंबर को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ..लेकिन इस चढ़ते बाजार में छोटे निवेशक के लिए कितने मौके हैं? चढ़ती के इस दौर में वो क्या करे? क्विंट हिंदी ने इसपर निवेश सलाहकार शर्मिला जोशी से खास बातचीत की.
#SharmilaJoshi #ShareMarket #SmallInvestors #NirmalaSitharaman #CorporateTaxCut