US President Donald Trump has once again called for mediation on Kashmir. However, India's Foreign Ministry has reacted to Trump's statement saying that we should also wait for the meeting of PM Modi and US President. Let us know that Donald Trump after meeting Pakistan Prime Minister Imran Khan said that he is ready to mediate between Pakistan and India on Kashmir issue but both sides have to agree on this. Today Trump and Modi will once again meet and discuss many issues.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की बात कही है। हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें पीएम मोदी और यूएस प्रेसिडेंट की मुलाकात का भी इंतजार करना चाहिए। बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के बाद कहा था कि वह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार हैं लेकिन दोनों पक्षों को इस पर सहमत होना होगा। आज ट्रंप और मोदी एक बार फिर मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
#topnews #bignews #breakingnews #PMModi #Trump #HowdyModi #America