24 September 2007 : MS Dhoni led India Won T20 World Cup beating Pakistan in Final|वनइंडिया हिंदी

Views 1

On this Day, On 24th September 2007 a young India lifted the maiden ICC World T20 trophy beating Pakistan in final by 5 runs. It was the beginning of MS Dhoni's era. In the absence of senior player like Sachin Tendulkar, Rahul Dravid, Sourav Ganguly and Anil Kumble, Dhoni led Team India won T20 World cup.

24 सितंबर 2007, ये तारीख महज एक तारीख नहीं है. भारतीय क्रिकेट इतिहास का ये स्वर्णिम दिन था, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता. कभी मिटाया नहीं जा सकता. 24 सितंबर को ही महेंद्र सिंह धोनी की सेना ने पाकिस्तान को धूल चटाकर पहला टी20 विश्वकप खिताब अपने नाम किया था. बड़े नामों से नदारद टीम इंडिया की जिम्मेदारी एक ऐसे युवा विकेटकीपर के कन्धों पर थी, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में महज तीन साल ही पुराना था. ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं था. लेकिन, क्या पता था कि वही विकेटकीपर भारत को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताएगा.

#MSDhoni #T20WorldCup #BCCI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS