मुरादाबाद. कितने पहलवान पछाड़े हैं ख्वाहिशों के जिंदगी तेरे इश्क ने हमें सुल्तान बना दिया... शायर की यह पंक्तियां मुरादाबाद के रहने वाले 24 साल के पहलवान अब्दुल पठान पर सटीक बैठती हैं। जिंदगी में कुछ कर गुजरने की तमन्ना लिए अब्दुल की ख्वाहिश है कि, वे भारतीय शान के प्रतीक तिरंगे को विश्व की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रतियोगिता डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के रिंग में फहराएं। अब्दुल के बाजुओं में इतनी ताकत है कि, वे एक हाथ से करीब दो कुंतल वजनी बुलेट उठा लेते हैं। साथ ही वे 45 टन के ट्रक को खींच लेते हैं।