बुल्गारिया में लोगों ने एक ऐसा बॉक्सिंग मैच देखा। जिसमें रिंग में एक बॉक्सर की मौत ही हो गई। लेकिन बॉक्सर की मौत के बाद सबसे बड़ा खुलासा हुआ। मरने वाला शख्स अपने भाई के नाम पर बॉक्सिंग कर रहा था। जबकि असली बॉक्सर उसका भाई अपने घर में था। जांच में पाया कि बोरिस अपने भाई इस्स के लाइसेंस पर खेल रहा था। बॉक्सिंग काउंसिल ने इस्स को मरा हुआ घोषित कर शोक भी जता दिया। इस्स ने खुलासा किया कि उसका भाई एक साल से ऐसा कर रहा था