क्लामेट चेंज पर स्पीच देकर दुनियाभर में छा गई ग्रेटा। 16 साल की ग्रेटा ने स्पीच में वर्ल्ड लीडर्स को आड़े हाथों लिया। ग्रेटा बोली- आप लोगों ने हमें असफल कर दिया है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं, हम माफ नहीं करेंगे। ग्रेटा गुस्से में बोली- आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीन लिया है। मैं अभी भी भाग्यशाली हूं, हालांकि, लोग झेल रहे हैं वह मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए नेताओं से कहा-आपकी हिम्मत कैसे हुई? 16 साल की एक्टिविस्ट ग्रेटा स्वीडन की रहने वाली हैं। इन दिनों क्लाइमेट चेंज के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।