NRC को लेकर एक बार फिर बयानबाजी तेज हो चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनआरसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में NRC लागू होती है तो सबसे पहले मनोज तिवारी को यहां से जाना होगा. केजरीवाल के बयान देते ही तिवारी का भी रिएक्शन आया और उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.