Pune: 5 dead after wall collapses in Sahakar Nagar due to heavy rainfall
महाराष्ट्र के पुणे में जारी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यसत् हो गया गै।शहर के कई इलाकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कई जगहों पर पेड़ और पोल गिर गए जिसके चलते गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं...वहीं लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण देर रात पुणे के सहाकार नगर में कटराज कनाल की दीवार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं।