5वीं मंजिल से लगाई मौत की छलांग, तमाशबीन लोग नीचे से वीडियो लाइव करते रहे

Views 8.7K

Watch Video: Man Jumps From The Fifth Floor for End his life in Vapi district
सूरत। गुजरात में वापी जिला के टाउन में एलआईसी के सामने महाराजा गेस्ट हाउस की 5वीं मंजिल से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान सूरत निवासी 51 वर्षीय ज्वैलरी व्यापारी पीयूष धीरजलाल पचीगर के रूप में हुई। जब पीयूष 5वीं मंजिल से कूदने की तैयारी कर रहा था, तो नीचे मौजूद लोग उसे देख रहे थे। वह कूदने से पहले 15 मिनट से ज्यादा रुका भी, किंतु इस बीच कोई उसे बचाने नहीं पहुंचा। नीचे मौजूद लोग न सिर्फ तमाशबीन बने रहे, बल्कि उसके कूदने के दौरान घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। यह वीडियो सोशल साइट्स पर पोस्ट किया जा चुका है। संवाददाता के अनुसार, पीयूष धीरजलाल पचीगर सूरत के घियाशेरी महिधरपुरा का रहने वाला था। कूदने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS