बटाला पुलिस की तरफ़ से 4 नौजवान ऐसे क़ाबू किए है जिनकी तरफ़ से अलग अलग आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है । पुलिस ने गरिफ़तर लोगों से 2 , 12 बोर राइफ़ल ज़िंदा कारतूस समेत चोरी की गाड़ियाँ और मोटरसाइकल बरामद किए है । वहीं पुलिस ने बताया की इन नौजवानों ने एक पूर्व सरपंच के क़त्ल की वारदात को अंजाम दिया था और फिरोती के भी इन लोगों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज है ।
वी ओ :... पुलिस ज़िला बटाला के एस पी सूबा सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में दावा किया कि उनकी पुलिस की तरफ़ से 4 लोगों विक्रांत कुमार वासी बटाला , दिलबग सिंह वासी तरन तारण , कुलदीप सिंह लुधियाना , बलजीत सिंह वासी ज़िला गुरदासपुर , को 2 राइफ़ल 12 बोर, ज़िंदा कारतूस और चोरी की गाड़ियाँ और मोटरसाइकल समेत गरिफ़तर किया गया है वहीं एस पी सूबा सिंह ने बताया की गरिफ़तर इन लोगों ने पूछताछ में यह भी क़बूल किया है कि इन लोगों ने थाना बियास के तहत पड़ते इलाक़े के एक पूर्व सरपंच की हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया था और फिरोती की वारदातें भी की है । वही पुलिस का कहना है की इन गरिफ़तर नौजवानों से अगली पूछताछ जारी है ।