महाराष्ट्र के #Pune शहर और जिले के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के बाद बाढ़ और दीवार गिरने की घटनाओं में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. पुणे शहर और जिले के अन्य हिस्सों से छतों और पेड़ों पर फंसे करीब 16,000 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. #PuneRains #PuneFlood