India head coach Ravi Shastri has said it is his responsibility to pull up players when things are not going their way while referring to criticism that had come his way for his stern comments on Rishabh Pant.Ravi Shastri had said there would be a rap on the knuckles while addressing the concerns around Rishabh Pant's poor run of form in international cricket. Pant has been going through a lean patch since 2019 World Cup. The young wicketkeeper-batsman has been reckless with shot selection and has been repeating his mistakes.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों की राय उन्हें लेकर बंटी हुई है. कुछ का कहना है कि टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत पर अनावश्यक दबाव बना रहा है तो कुछ ने क्रीज पर जमने के बाद अपना विकेट तोहफे में देने की पंत की आदत की खुलकर आलोचना की है. टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर बयान दिया हैं उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफतौर पर पंत का बचाव करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट पूरी तरह पंत के साथ है।
#RishabhPant #RaviShastri #IndiavsSouthAfrica