हाल ही में महिंद्रा जीतो लोड ने भारतीय बाजार में अपना चौथा साल बड़े उत्साह के साथ मनाया। इसके साथ ही कंपनी ने इसके 1 लाख यूनिट का आंकड़ा भी छुआ। ये मिनी ट्रक उन रास्तों व गलियों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है जहां बड़े ट्रक नहीं पहुंच पाते हैं। क्या है इसमें खास आइए इसको चलाकर जानते हैं।
इसे कंपनी लास्ट माइल डिस्ट्रीब्यूशन प्रोडक्ट के तौर पर बेचती है। ये 700 किलो तक वजन उठाने में सक्षम है। इस ट्रक पर कंपनी 3 साल या फिर 72 हजार किलोमीटर की वारंटी ऑफर करती है। इसका औसत माइलेज है 334 किमीप्रली काहै। इसमें कंपनी ने लगाया है 625 सीसी का डीजल इंजन। ये इंजन देता है 16 एचपी की शक्ति व 38 एनएम का टॉर्क।