बाराबंकी. बनीकोडर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़ की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी है, लेकिन बीते गुरुवार को शंकरगढ़ प्राथमिक विद्यालय में बच्चों व टीचर को छाता लेकर पढ़ना व पढ़ाना पड़ा। बच्चे क्लास रूम की छतों से टपकते पानी के बीच छाता लगाकर बैठे रहे, वहीं टीचर भी छाता लेकर ब्लैक बोर्ड पर लिखता-पढ़ाता नजर आया। विद्यालय की हालत बद्तर है। सभी हमेशा अनहोनी के साए में रहते हैं।