The first match of the Freedom Test series between India and South Africa will be played from 2 October at ACA-VDCA Stadium, Visakhapatnam. Last time, When Team India travelled to South Africa, The Host sealed the series with 2-1. But, Team India had defeated South Africa by 3-0 in four match test series in 2015. This time, the team has changed. Many new Players are included into the team. Here are four players who could be the biggest threat for Team India.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरिज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. आपको बता दें, हाल ही में दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरिज में आमने-सामने हुई थी. ये सीरिज 1-1 से बराबरी पर रुकी थी. वहीं, पिछली टेस्ट सीरिज का जिक्र करें तो साल 2018 में भारतीय टीम साउथ अफ़्रीकी दौरे पर गयी थी. तो मेजबान टीम के हाथों भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. खैर, इस बार की साउथ अफ़्रीकी टीम नई लग रही है. टीम मैनेजमेंट ने कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. आइये जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए आगामी टेस्ट सीरिज में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
#INDvsSA #AidenMarkram #KagisoRabada #TestSeries