बॉलीवुड डेस्क. सैफ अली खान की अगली फिल्म लाल कप्तान की दूसरी झलक रिलीज कर दी गई है। ट्रेलर के दूसरे पार्ट का वीडियो जारी किया गया है। पहले पार्ट की झलक में सैफ के किरदार पर फोकस किया गया था लेकिन इस बार फिल्म के बाकी किरदारों को भी दिखाया गया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा नूर बाई के किरदार में हैं। वहीं दीपक डोबरियाल और जोया हुसैन भी एक किरदार निभाते दिखेंगे। यह एक नागा साधु के बदला लेने की कहानी है जिसकी भूमिका सैफ अली खान निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।