जम्मू पुलिस के आईजी मुकेश सिंह के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के बटोत में तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. आंतकियों के चंगुल में फंसे एक बंधक को भी सुरक्षित बचा लिया गया है. फिलहाल इलाके में ऑपरेशन खत्म हो चुका है. इससे पहले यहां घर में छिपे आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया था. उसके बाद यहां ऑपरेशन शुरु किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के रामबन जिले के बटोत कस्बे में आतंकियों का एक ग्रुप फंस गया था. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त बलों ने इस इलाके को घेर लिया. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. फंसे हुए आतंकियों ने सुबह एक सुरक्षा दल पर गोलीबारी की थी और भागने की कोशिश की थी. पीछा किए जाने के बाद आतंकी बटोत में एक घर में जाकर छिप गए, जिसे तुरंत घेर लिया गया.
पूरी स्टोरी पढ़ें: http://bit.ly/2o0XcIy