इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर बीती रात दुबई से आयी फ्लाईट से सात यात्रियों से सात किलो सोना बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार ये कार्यवाही DRI रेवेन्यु आफ इंटलीजेंस ने की। मिली प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाईट के बाद इमीग्रेशन की कार्यवाही के दौरान ये सोना पकड़ा गया, इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाईट शुरू होने के बाद ये DRI की पहली बड़ी कार्यवाही हैइसके पहले भी विमानतल पर एक किलो सोना पकड़ा गया था ।