Heavy downpour led to water-logging in Nalanda Medical College & Hospital in Patna. Heavy rains in the region have thrown normal life out of gear as water-logging was witnessed in several parts of Bihar. Condition is such that floodwater has also entered the residential areas.
भारी बारिश के कारण बिहार की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पीटल में तो हालात बेहद खराब हैं। मरीजों के बेड के नीचे पानी पहुंच चुका है। हालात ये है कि लोगों को कमर भर पानी से गुजरकर हॉस्पीटल आना-जाना पड़ रहा है।
#RaininBihar #NitishKumar #Patnaflood