rajendra-singh-funeral-will-tomorrow-at-mohangarh-jaisalmer
जैसलमेर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन त्रिशक्ति' में राजस्थान के जैसलमेर के मोहनगढ़ के जांबाज नायक राजेन्द्र सिंह शहीद हो गए हैं। उनकी पार्थिव देह सोमवार को तिरंगे में लिपटर घर पहुंची, जहां राजकीय सम्मान से उनको विदाई दी गई।
इधर, मोहनगढ़ बहादुर फौजी बेटे राजेन्द्र सिंह की शहादत की सूचना पर सन्नाटा पसर गया। बाजार बंद रहे। घरों में चूल्हे तक नहीं जले और हर कोई शहीद के परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचा। बता दें कि शहीद राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर बाद सेना के विमान से जोधपुर पहुंचेगा। इसके बाद यहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से गांव मोहनगढ़ लाया जाएगा। राजेन्द्र सिंह की तीन साल पहले जैसलमेर की जमना कंवर के साथ हुई थी। इनके दो साल का बेटा है।