सऊदी अरब ने बनाए पब्लिक प्लेस पर व्यवहार करने के 19 नियम। अब रिहायशी क्षेत्र में तेज आवाज में गाने बजाने पर होगी पाबंदी। पालतू जानवरों के मल-मूत्र न उठाने, सड़क पर थूकने पर जुर्माना होगा। नमाज के दौरान तेज आवाज में गाना बजाने पर मनाही हाेगी। पोर्नोग्राफिक सामग्री रखना या देखना, कतार में किसी के आगे लग जाना। इन पर सब पर 1 हजार से 56 हजार रु तक जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा दूसरे देश की महिलाओं को बुर्का न पहनने आजादी मिली है। पहले ऐसे कानून पर कोई भी दंड या पाबंदी नहीं थी। हाल ही में सऊदी अरब ने 49 देशों के लिए टूरिस्ट वीजा जारी किया है। इससे कई पश्चिमी और पूर्वी देश आसानी से सऊदी यात्रा कर सकेंगे।