ऑटो डेस्क. सोमवार को मारुति सुजुकी ने अपने लेटेस्ट मिनी एसयूवी एस प्रेसो लॉन्च की। 6 कलर और 6 वैरिएंट में लॉन्च की गई एस प्रेसो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 4.91 लाख रुपए है। बाहर से बल्की दिखने वाली इस मिनी एसयूवी का इंटीरियर अंदर से भी खास है। वीडियो में देखें एस प्रेसो के इंटीरियर में क्या है खास...