हमने सुजुकी जिक्सर कप के मीडिया रेस में पार्टीसिपेट किया और कोयंबटूर ट्रैक पर सुजुकी नई रेसिंग बाइक जिक्सर एसएफ 250 को चलाया। देश में लोकप्रिय होते मोटरस्पोर्ट में ट्रैक की अहम भूमिका है। हमने इस रेसिंग में क्या पाया और ट्रैक के मायने क्या हैं ये सबकुछ जाना। देखिए हमारा ये दिलचस्प वीडियो।