India vs SA : Wriddhiman Saha replaces Rishabh Pant as Wicketkeeper for 1st Test|वनइंडिया हिंदी

Views 11

Indian skipper Virat Kohli on Tuesday (October 1) said Wriddhiman Saha will play ahead of Rishabh Pant in the three-match series against South Africa, beginning here on Wednesday (October 2). "Yes, Saha is fit and fine to go. He is going to start the series for us. His keeping credentials are for everyone to see. He has done well with the bat whenever he has got a chance says skipper Virat Kohli.

काफी अटकलों के बाद आखिरकार साफ़ हो ही गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रिधिमान साहा खेलते नजर आएँगे. विशाखापत्तनम में 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. इस बात का ऐलान खुद कप्तान विराट कोहली ने किया है. आपको बता दें, रिषभ पंत काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लिमिटेड ओवर में उन्हें लगातार मौका भी दिया जा रहा था.

#RishabhPant #WriddhimanSaha #INDvsSA #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS