सार्वजनिक मंच से पटवारियों को भ्रष्ट कहने के विवाद पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने खेद जताया है, लेकिन ये भी कहा कि मेरे माफी मांगने से यदि करप्शन कम हो जाता है तो मैं एक बार नहीं सौ बार माफी मांगने को तैयार हूं।मैं मंत्री हूं और जिला कलेक्टर को निर्देशित करना मेरा दायित्व है। 370 शिकायतें जमीनों से जुड़ी हुई मेरे पास आई। जिन्होंने मुझे वोट दिया उनकी समस्या दूर करना मेरा धर्म है और इससे मैं रुकूंगा नहीं। मैंने सिर्फ इंदौर ब्लॉक के पटवारियों के संबंध में जो शिकायतें आती है उसे लेकर कहा है और मैं मीडिया में सारी शिकायतें जारी कर पूछूंगा। अंत में उन्होंने कहा कि मेरी बात से यदि किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।