आणंद (गुजरात). 'क्या आप महात्मा गांधी का बोलते चित्र वाला इंटरव्यू लेना चाहते हैं?... मैं आपको बता दूं कि वो दुनिया के सबसे मुश्किल सब्जेक्ट में से एक हैं।' अमेरिकन मीडिया रिपोर्टर ने जब गांधी के सेक्रेटरी मोहनदेव से बापू के इंटरव्यू के लिए पूछा तो उन्हें यही जवाब मिला। काफी कोशिशों के बाद 30 अप्रैल 1931 को गांधी इंटरव्यू के लिए तैयार हुए। फिर उन्होंने गुजरात के आणंद बोरसाड़ में बने घर में अमेरिकन मीडिया 'फॉक्स मूवीटोन न्यूज' को अपना इकलौता टीवी इंटरव्यू दिया। तीन मिनट के इस इंटरव्यू के दौरान जब रिपोर्टर ने गांधी से पूछा कि भारत की आजादी के लिए क्या आप जान देने को तैयार हैं, तो बापू हंसने लगे। फिर गांधी ने जो जवाब दिया उसका अंदाजा रिपोर्टर को भी नहीं था।