इंदौर. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर आयोेजित एक कार्यक्रम में कहा कि जिस विचारधारा ने गांधी की हत्या की वह अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दे रहे हैं कि एक माह तक ग्राम पंचायत में पदयात्रा करें। मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि आखिर आप वहां कहेंगे क्या? गांधी को किस रूप में जनता के सामने रखेंगे? गांधी दर्शन या गोड़से दर्शन या गोलवलकर दर्शन? यह आप हमें बता दीजिए। गौरतलब है कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार से भाजपा ने देश में 150 किमी की पदयात्राएं प्रारंभ की है।