Rohit Sharma slammed an unbeaten 115 while his opening partner Mayank Agarwal remained not out at 84 before rain washed out play on day one in the first Test match between India and South Africa in Visakhapatnam on Wednesday (October 2). Batting first, India posted 202 for no loss in 59.1 overs before bad light followed by heavy rains prevented the play to be resumed, forcing the umpires to call off the day's play.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया. विशाखापत्तनम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार शुरूआत की. मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है. बारिश से बाधित पहले दिन का खेल महज दो सेशन का ही हो पाया. भारी बारिश के कारण तीसरा सेशन रद्द करना पड़ा. लिहाजा, पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत में 202 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया का एक भी विकेट नहीं गिरा है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. हिटमैन के बल्ले से 115 रनों की पारी निकली. जबकि मयंक अग्रवाल ने भी दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 84 रन बना लिए थे.
#INDvsSA #TeamIndia #RohitSharma #MayankAgarwal