महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर अजनाला में कांग्रेसी वर्करों द्वारा गांधी जयंती मनाई गई इस मौके विशेष तौर पर पहुँचे यूथ मामलों हल्का अजनाला के इंचार्ज व विधायक अजनाला के बेटे कवरप्रताप सिंह ने महात्मा गांधी जी की फोटो पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रधांजलि दी। इस मौके समूह कांग्रेसी वर्करों ने गलियो की सफाई करके लोगो को आसपास को साफ सुथरा रखने की अपील की।
इस मौके कवरप्रताप अजनाला ने कहा की हमे गांधी जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए कि किस तरह शांति से रहना चाहिए