अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम साबरमती रिवर फ्रंट पर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आज भारत के लोगों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। यह स्वेच्छा, स्वप्रेरणा और जनभागीदारी से यह संभव हुआ। साबरमती रिवरफ्रंट पर ये आयोजन होना मेरे लिए दोगुनी खुशी का विषय है। आज मैं बापू की प्रेरणा स्थली, संकल्प स्थली से पूरे विश्व को बधाइयां देना चाहता हूं। यहां आने से पहले मैं साबरमती आश्रम गया। जीवन में वहां अनेक बार जाने का अवसर मिला। हर बार बापू के सानिध्य का अहसास हुआ। आज मुझे वहां नई ऊर्जा भी मिली।