India has not allowed another nefarious attempt of Pakistan at international level to succeed. India has foiled another diplomatic move in Pakistan by cancelling the program of PoK President Masood Khan in France. The Indian Mission wrote an objection letter to the French Ministry of Foreign Affairs after which the President of PoK was barred from joining the program. Due to this diplomatic victory of India, Pakistan has to face once again.
भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया है। भारत ने फ्रांस में पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के कार्यक्रम को रद्द करवाकर पाकिस्तान की एक औऱ कूटनीतिक चाल को नाकाम कर दिया है। भारतीय मिशन ने फ्रांस के विदेश मंत्रालय को एक आपत्ति पत्र लिखा था जिसके बाद पीओके के राष्ट्रपति को कार्यकम में शामिल होने से रोक दिया गया। भारत के इस कूटनीतिक जीत की वजह से एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है।
#Pok #PokPresident #France