Haryana Election 2019 : Manohar Lal Khattar की 5 year में इतनी बढ़ गई है संपत्ति | वनइंडिया हिंदी

Views 82

Chief Minister Manohar Lal Khattar, who has filed his nomination papers from Karnal assembly constituency in Haryana, has declared assets worth Rs 1.27 crore. According to an affidavit filed with nomination papers by 65-year-old Khattar in front of the Election Officer of Karnal, he has declared movable property of Rs 94 lakh and immovable property of Rs 33 lakh.

हरियाणा के करनाल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी 1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। करनाल के निर्वाचन अधिकारी के सामने 65 वर्षीय खट्टर द्वारा नामांकन पत्रों के साथ दाखिल किये गये हलफनामे के अनुसार उन्होंने अपने पास 94 लाख रूपये की चल सपंत्ति और 33 लाख रूपये की अचल संपत्ति होने की घोषणा की है। . हलफनामे के अनुसार उनकी चल संपत्ति 2014 के 8,29,952 रुपये से बढ़कर इस साल 94,00,985 रुपये हो गई. उसमें उनकी बैंक जमा एवं नकदी भी शामिल है. अचल संपत्ति में खट्टर के पास रोहतक जिले में अपने पैतृक गांव बिनयानी में पुश्तैनी कृषि जमीन है, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है.

#ManoharLalKhattar #HaryanaElection2019 #ManoharLalKhattarProperty

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS