IND vs SA, 1st Test : Mayank Agarwal Creates history after a brilliant knock of 215 | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Indian openers provided a perfect start for the hosts in Ind vs SA first test of the ongoing series, Mayank Agarwal scored a double hundred. After a perfect opening day, the Indian batsmen continued their dominance over the visitors on Day 2 as well. The opening batsmen added another 115 runs to their overnight score to form a record 317-run first-wicket stand against the Proteas.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ऐतिहासिक पारी खेलकर आउट हुए. मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 6 छक्के भी निकले. मयंक अग्रवाल का ये पहला शतक और दोहरा शतक भी था. इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में मात्र 3 अर्धशतक लगाए थे. आपको बता दें, मयंक अग्रवाल भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे. और अपनी धरती पर पहला टेस्ट शतक लगाना गौरव की बात है.

#TeamIndia #INDvsSA #MayankAgarwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS