कोलकाता के दुर्गा पंडाल अपने वैभव के लिए दुनियाभर में चर्चित हैं। इस बार कोलकाता सोने सा दमक रहा है। यहां वीआईपी रोड स्थित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने देश का सबसे महंगा दुर्गा पंडाल बनाया है। मौर्यकालीन महल की थीम पर बने 100 फीट ऊंचे इस पंडाल को बनाने और माता के श्रृंगार में 12 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, कार्तिकेय और गणपति की मूर्तियों को 10 करोड़ रुपए के सोने के गहनों से सजाया गया है। निगरानी के लिए 300 प्राइवेट और पुलिस सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। बांस, लकड़ी और फाइबर से बने इस पंडाल को करीब 150 कारीगरों ने 3 महीने में तैयार किया है।