India skipper Virat Kohli and pace sensation Jasprit Bumrah on Thursday maintained their numero uno status in the latest ICC men’s ODI player rankings.In the ODI batting chart, Kohli and his deputy Rohit Sharma held on to their number one and two positions respectively, while Bumrah remained at the top in the bowling list.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बादशाहत वन-डे में भी बरकरार है। ताजा जारी आईसीसी वन-डे रैंकिंग में विराट और बुमराह शीर्ष पर बने हुए हैं। वन-डे बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।विराट कोहली 895 अंक के साथ पहले और रोहित शर्मा 863 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 834 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं।
#ViratKohli #RohitSharma #JaspritBumrah