Rajasthan Police has taken a big decision. Police has banned plastic completely in the academy. The state police has implemented a 'no plastic policy' in the academy from 2 October. Under this policy, the use of polythene, disposable plastic bottles, glass, cups, plates etc. has been completely banned in the academy premises.
राजस्थान पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है. पुलिस ने अकादमी में पूरी तरह से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है.. राज्य पुलिस ने अकादमी में 2 अक्टूबर से 'नो प्लास्टिक पॉलिसी' लागू कर दी है. इस पॉलिसी के तहत अकादमी परिसर में पॉलीथीन, डिस्पोजेबल प्लास्टिक बोतल, ग्लास, कप, प्लेट आदि के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
#RajasthanPoliceacademy #Plasticban #Rajasthanpolice