पगड़ी हटाने की बात पर सिख नेता ने दिया प्यारा जवाब

DainikBhaskar 2019-10-04

Views 1K

कनाडा में एक सिख नेता की खूब तारीफ हो रही है। जगमीत सिंह अपने वोटरों से मिल रहे थे। इसी दौरान एक शख्स ने उनसे पगड़ी हटाकर बाल काटने को कहा। शख्स ने कहा कि इससे वो बिल्कुल कनैडियन लगेंगे। इस पर जगजीत बोले- कनाडा में हर तरह के लोग रहते हैं। यही कनाडा की खूबसूरती भी है। इस पर वोटर कहता है कि आप रोम जाते हैं तो वही करते हैं, जो राेमन्स करते हैं। इस पर सिंह बोले-ये कनाडा है, आपको जाे अच्छा लगता है वो करें। 26 सेकंड का वीडियो कनाडा में वायरल हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS