*महात्मा गांधी के बताए राहों पर चलकर ही देश में अमन व शांति स्थापित होगी : चंदन चौहान (एसडीएम)* गौनाहा के भितिहरवा आश्रम में गांधी जी के 150 वी जयंती के अवसर पर एसडीएम चंदन चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए राहों पर चलकर ही देश में अमन व शांति स्थापि

City24News 2019-10-05

Views 36

*महात्मा गांधी के बताए राहों पर चलकर ही देश में अमन व शांति स्थापित होगी : चंदन चौहान (एसडीएम)*

गौनाहा के भितिहरवा आश्रम में गांधी जी के 150 वी जयंती के अवसर पर एसडीएम चंदन चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी के बताए राहों पर चलकर ही देश में अमन व शांति स्थापित होगी।

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के जीवन और उनकी यात्रा से पूरी दुनिया को अच्छा बनने की प्रेरणा मिलती है। अगर हम महात्मा गांधी के विचारों का उपयोग अपने जीवन में करें तो सबका भला और विकास होगा।

इस दौरान गांधी जयंती के अवसर पर भितिहरवा आश्रम में ग्रामीण शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS