KL Rahul Picks Pat Cummins as the Toughest Bowler to Face|वनइंडिया हिंदी

Views 52

When asked which are the bowlers he has found tough to deal with, KL Rahul picked out Australian duo of Pat Cummins and Nathan Lyon apart from Afghanistan’s Rashid Khan. “Pat Cummins who is the No.1 Test bowler right now. I found him very hard to face.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से केएल राहुल को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया. लेकिन, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त परफोर्म किया है. आपको बता दें, तीन मुकाबलों में 220 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक बनाए हैं. आपको बता दें, हाल ही में केएल राहुल ने एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम बताया है. जिन्हें खेलने में उन्हें परेशानी होती है.

#KLRahul #PatCummins #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS