गैस की किल्लत से लोग परेशान
फोटो
गौनाहा,संवाददाता:- प्रखण्ड के सैकड़ो गैस उपभोक्ता विगत एक माह से गैस की किल्लत झेल रहे है। 10-25 किलोमीटर की दूरी तय कर खाली गैस सिलेंडर लेकर सुबह 6 बजे गौनाहा पहुँच कर लाईन में लग जाते है। जब शाम होती है तो गैस एजेंसी के कर्मी यह बताते है कि आज गैस नही आई है, आप लोग खाली गैस सिलेंडर लेकर चले जाए। कल फिर आइयेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए भारत गैस एजेंसी के उपभोक्ता राम दर्शन सिंह, अब्दुल सत्तार, अब्बास मियाँ, जितेंद्र तिवारी, विकास महतो, सुरेंद्र कुमार, बच्चा साह, राजन कुमार, श्रीराम महतो, गोपाल बनिक, फुलनेशा खातून, पार्वती देवी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गैस की किल्लत से हम सभी उपभोक्ता एक माह से जूझ रहे है। एक ट्रक पर 438 गैस आता भी है तो उसे खत्म होते समय नही लगता। कई बार तो लाईन में खड़े-खड़े यह सुनने को मिलता है कि जो गैस आया था वह खत्म हो गया है, दूसरे दिन फिर आइए। सरस्वती भारत गैस एजेंसी प्रखण्ड का एकलौता गैस एजेंसी है, जो 18 पंचायत के हजारों उपभोक्ता को गैस उपलब्ध कराता था। गैस एजेंसी की गाड़ी भी अब सभी पंचायतो में बरसात के कारण नही जा पाती है। जिससे लोग परेशान है। इधर गैस एजेंसी के मैनेजर महेंद्र चौधरी बताते है कि वर्षा के कारण जहाँ से गैस आती है वह रास्ता बाधित रहता है जिससे परेशानी हो रही है। जल्द ही गैस की किल्लत समाप्त हो जाएगी।