Rohit became sixth India batsman and ninth overall to achieve this feat. Ajinkya Rahane was the last Indian batsman to record two hundreds in the Test and he made it against the same opposition in 2015. Rohit also rewrote the record of most sixes in a Test match. Former Pakistan skipper Wasim Akram had blasted 12 sixes against Zimbabwe. Rohit broke the record when he hammered Dean Piedt for three successive sixes and reached 13.
रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम से बधाई दी. कोहली ने खड़े होकर तालियाँ बजाई. कोहली के पीछे अश्विन भी खड़े होकर हौसलाअफजाई करते दिखे. आपको बता दें, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है. जबकि वसीम अकरम के सर्वाधिक एक मैच में छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. वसीम अकरम के नाम एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था.
#ViratKohli #RohitSharma #INDvsSA