After all, Defense Minister Rajnath Singh has accepted the Army's demands that their aid money be increased. Yes, Defense Minister Rajnath Singh has accepted the proposal to increase the financial assistance given to the families of the soldiers killed in the war from the current Rs 2 lakh to Rs 8 lakh, while accepting the long pending demand of the army.
आखिरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की उन मांगों को मान लिया है जिसमें कहा गया था कि उनकी सहायता राशि बढ़ा दी जाए। जी हां, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की दीर्घलंबित मांग स्वीकार करते हुए युद्ध में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को मौजूदा दो लाख रुपये से बढ़ा कर आठ लाख रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
#RajnathSingh #IndianArmy #DefenceMinister