Navratra 2019 की ashtami आज, देश से विदेश तक मां के जय-जयकारे | वनइंडिया हिंदी

Views 23

Today is the 8th day of Navratri. Today Maa Mahagauri is worshiped as the eighth form of Maa Nava Durga. This day is also known as Mahaashtami. It is believed that by worshiping Mahagauri on the eighth day of Navratri, financial troubles are removed and misery and poverty are eradicated. According to religious belief, this form of the mother is very mamtamayi. This form is the benefactor of the devotees and the reliever of their sorrows, diseases and sufferings.

आज नवरात्रि का 8वां दिन है। आज मां नव दुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन को महाअष्टमी भी कहा जाता है। मान्यता है कि नवरात्र के आठवें दिन महागौरी की पूजा करने से आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और दुख-दरिद्रता मिट जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां का यह स्वरुप बेहद ममतामयी है। यह रूप भक्तों का कल्याण करने वाले और उनके दुख, रोग और कष्टों का निवारण करने वाला है।

#Navratra 2019 # Mahaashtami #MaaDurga

Share This Video


Download

  
Report form