MP Honey Trap: गिरफ्तार लड़की के पिता बोले- वो खुद ट्रैप में थी | Quint Hindi

Quint Hindi 2019-10-06

Views 1

मध्यप्रदेश के सनसनीखेज हनी ट्रैप केस में चार महिलाओं के साथ गिरफ्तार एक 19 वर्षीय युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को जॉब का लालच देकर नेताओं और अफसरों को फंसाने वाले गैंग में शामिल किया गया. हनी ट्रैप केस में गिरफ्तार आरती दयाल, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वपनिल जैन और बरखा सोनी के अलावा 19 साल की प्रिया चंद्रा (बदला हुआ नाम) को भी गिरफ्तार किया गया है. लेकिन उसके पिता ने कहा- 'मेरी बेटी को इन महिलाओं के गैंग ने फंसाया है. मेरी बेटी पढ़ने और खेलकूद दोनों में अच्छी थी. मेरी बेटी नौकरी करना चाहती थी.'

#MPHoneyTrap #MPHoneyTrapCase #MP #MadhyaPradesh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS