The first Test between India and South Africa recorded the most number of maximums in a match of the longest format with the two sides beating the previous record of 35 sixes in a Test match. Rohit Sharma alone slammed 13 sixes as India and South Africa recorded a total of 37 sixes in the Visakhapatnam Test, one more than the previously-held record by Pakistan and New Zealand in Sharjah in 2014-15.
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में छक्कों की बारिश देखने को मिली. इस मैच में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर छक्के लगाए और इतिहास बन गया. विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत की तरफ से 27 छक्के निकले, जबकि साउथ अफ्रीका ने 10 छक्के मारे. यानी एक टेस्ट मैच में कुल 37 छक्के लगे, जोकि एक विश्व रिकॉर्ड है. गौरतलब है कि इससे पहले एक टेस्ट मैच में 35 छक्कों का रिकॉर्ड था.
#VizagTest #INDvsSA #RohitSharma