इंदौर. डीजल पर टैक्स बढ़ोतरी और पुराने वाहनों से लाइफटाइम टैक्स के विरोध में चल रही ट्रांसपोर्टर और टैंकरों की हड़ताल से शहर में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई। सोमवार को शहर के 80 फीसदी से ज्यादा पंपों ने स्टॉक खत्म होने का बोर्ड टांग दिया। जिन पंपों पर थोड़ा स्टॉक बचा है, वहां वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे विवाद की स्थिति बन गई है। यहां पुलिस को तैनात किया गया है।