RBI का बड़ा फैसला, अब ATM से नहीं निकलेगा 100 और 2000 का नोट ! | वनइंडिया हिंदी

Views 2.1K

The process of removing Rs 2000 notes from the ATM has started. State Bank of India has started it. Other banks will adopt the same system in the next phase. That is, two thousand rupee notes will not come out of the ATM in the coming time.

एटीएम से 2000 रुपये के नोटों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने इसकी शुरुआत कर दी है। अगले चरण में अन्य बैंक भी यही व्यवस्था अपनाएंगे। यानी आने वाले समय में एटीएम से दो हजार रुपये के नोट नहीं निकलेंगे। . RBI के दिशा निर्देशों के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने छोटे शहरों और कस्बों में मौजूद ATM में से 2000 रुपये के नोट रखने के स्लॉट (कैसेट) हटाए जा रहे हैं. हालांकि बड़े शहरों में ऐसा नहीं किया जा रहा. इस स्लॉट की जगह बैंक 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के स्लॉट बढ़ा रहे हैं. बैंक 2000 के नोट को बंद करने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं.

#ATM #RBI #ATM2000Note #SBI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS