मुंबई. ठाणे में रविवार देर रात एक होटल में दो गुटों के बीच झड़प में एक पुलिस अधिकारी समेत 13 लोग घायल हो गए। घटना घोड़बंदर रोड स्थित फाउंटेन होटल में 12 बजकर 15 मिनट पर हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और दंगा करने का केस दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय पाटिल ने कहा कि यहां खाना खाने आए कुछ स्थानीय युवकों की पार्किंग को लेकर होटल के सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद होटल के कर्मचारी और युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। युवकों ने होटल के अंदर घुसकर तोड़फोड़ भी की। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इनपर लाठियां भी बरसाई।