आरे कॉलोनी मामले पर नेता और उनकी पार्टियों का ढोंग छिपाए नहीं छिप रहा. आरे कॉलोनी में पेड़ों पर चली आरी से जुड़े कुछ फैक्ट्स आपको जानना जरूरी है. BMC की ट्री अथॉरिटी ने 29 अगस्त, 2019 को मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना को मंजूरी दी थी. इस शेड के लिए करीब 2600 पेड़ काटे जाने थे.
#AareyForest #AareyProtest #AareyColony #Maharashtra #Mumbai #Shivsena #Congress #BJP #BMC