India vs South Africa : Smriti Mandhana Ruled out from Upcomin ODI Series|वनइंडिया हिंदी

Views 57

India’s women’s team suffered a blow on Tuesday as Smriti Mandhana was ruled out of the ODI series against South Africa after she suffered a toe injury during a practice session. The three-match series, a part of the ICC Women’s Championship, begins from Wednesday in Vadodara. India won the preceding Twenty20 International series 3-1 that took place in Surat.

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे सीरिज से बाहर हो गयी हैं. दुनिया की नंबर एक वनडे बल्लेबाज स्मृति मंधाना प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गयी. चोट गंभीर होने की वजह से अब स्मृति को पूरी सीरिज से बाहर होना पड़ा है. हालांकि, बतौर सलामी बल्लेबाज उनकी जगह किसे लाया जाएगा. इसकी घोषणा अब तक नहीं हुई है. लेकिन, स्मृति मंधाना के बाहर होने का मतलब है कि भारतीय टॉप ऑर्डर अब आधी हो जाएगी.

#SmritiMandhana #TeamIndia #INDvsSA

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS